
Dakhal News

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'शेयरचैट' (ShareChat) ने कथित तौर पर अपने वर्कफोर्स का 5% यानी 20-30 एम्प्लॉयीज को हटाने का फैसला किया है। यह छंटनी विभिन्न विभागों से की जाएगी और पिछले छह महीनों में कंपनी की दूसरी बड़ी छंटनी होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कदम वार्षिक प्रदर्शन समीक्षा के बाद उठाया गया है।
शेयरचैट' के पास वर्तमान में करीब 530-550 एम्प्लॉयीज हैं। कंपनी ने अपने वार्षिक मूल्यांकन चक्र के हिस्से के रूप में यह प्रक्रिया शुरू की। एक प्रवक्ता के हवाले से कहा गया, "प्रत्येक प्रदर्शन चक्र में, लगभग 3-4% एम्प्लॉयीज को प्रदर्शन के आधार पर पिरामिड के निचले स्तर पर आंका जाता है। इन एम्प्लॉयीज को कंपनी छोड़ने के लिए कहा जाता है।"
इससे पहले कंपनी ने अगस्त 2024 में अपने मध्य-वर्ष प्रदर्शन चक्र के दौरान भी 5% एम्प्लॉयीज को हटाया था। वहीं, 2023 में कंपनी ने लागत कम करने के उपायों के तहत 700 एम्प्लॉयीज की छंटनी की थी।
छंटनी के इस सिलसिले से यह स्पष्ट है कि 'शेयरचैट' अपनी संचालन क्षमता को बेहतर बनाने और प्रदर्शन-आधारित ढांचे को अपनाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, बार-बार हो रही छंटनियों ने एम्प्लॉयीज के बीच अनिश्चितता का माहौल पैदा कर दिया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |