Dakhal News
13 January 2025जियोस्टार ने विकास कुंडू को एजेंसी पार्टनरशिप के हेड के रूप में नियुक्त किया है, जो जनवरी 2025 से प्रभावी होगी। वे पहले वायकॉम18 मीडिया से जुड़े हुए थे, जहां उन्होंने 17 वर्षों तक विभिन्न नेतृत्व भूमिकाओं में कार्य किया। हाल ही में, उन्होंने सीनियर वाइस प्रेजिडेंट और रेवेन्यू हेड (रीजनल एंटरटेनमेंट) के रूप में 14 क्षेत्रीय चैनलों के राजस्व संचालन की जिम्मेदारी संभाली। इसके अलावा, उन्होंने वायकॉम18 के किड्स क्लस्टर के सेल्स और सिंडिकेशन का भी नेतृत्व किया। विकास के पास मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 23 वर्षों का समृद्ध अनुभव है और वे सहारा वन मीडिया, यूटीवी-डिज़्नी, सत्याम इंफोवे, इंडिया.कॉम और बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में काम कर चुके हैं।
विकास कुंडू की शैक्षिक पृष्ठभूमि में टाइम्स स्कूल ऑफ मार्केटिंग से मार्केटिंग मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर डिग्री और दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री शामिल है। जियोस्टार में उनकी नियुक्ति कंपनी के विकास और एजेंसी पार्टनरशिप को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उनके पास जो नेतृत्व और विशेषज्ञता है, वह जियोस्टार को भविष्य की चुनौतियों से निपटने और नए अवसरों को पहचानने में मदद करेगा।
Dakhal News
13 January 2025
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|