
Dakhal News

विक्रम चंदे को ZEE5 में डिजिटल का नेशनल सेल्स हेड नियुक्त किया गया है। उन्होंने अपनी इस नई भूमिका की जानकारी लिंक्डइन पर साझा की है। अपने लिंक्डइन पोस्ट पर लिखा, “मैं यह बताते हुए खुश हूं कि मैंने ZEE5 में नेशनल सेल्स हेड - डिजिटल के रूप में नई भूमिका शुरू की है,” ससे पहले, विक्रम चंदे सैमसंग एड्स में जनरल मैनेजर और सेल्स लीड (इंडिया) के रूप में 3 साल से अधिक समय तक कार्यरत थे।
चंदे एक अनुभवी बिजनेस लीडर हैं, जिन्होंने राजस्व और मानव संसाधन रणनीतियों के माध्यम से विकास और परिवर्तन प्रदान किया है। उनके पास प्रोग्रामेटिक ऐडवर्टाइजिंग और परफॉर्मेंस मार्केटिंग में 17 से अधिक वर्षों का डिजिटल मीडिया का व्यापक अनुभव है। वह उभरती तकनीकों, उत्पादों और उपभोक्ता विभेदन के कट्टर समर्थक हैं। अपने पिछले कार्यकालों में, विक्रम चंदे ने Adobe, GroupM, dentsu international, और Logicserve Digital सहित अन्य कंपनियों के साथ काम किया है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |