इस बड़े पद पर ‘BrandPulse Global’ की टीम में शामिल हुईं मोना जैन
‘जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड’

‘जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ (ZMCL) में चीफ रेवेन्यू ऑफिसर पद से कुछ महीने पहले इस्तीफा देने के बाद मोना जैन ने नई पारी की शुरुआत की है। उन्होंने ‘ब्रैंडपल्स ग्लोबल’ (BrandPulse Global) की नई चीफ ग्रोथ ऑफिसर के रूप में अपना पदभार संभाल लिया है। वह नोएडा स्थित कंपनी के कार्यालय से अपनी जिम्मेदारी संभालेंगी। मोना कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ, स्ट्रीमिंग ऑपरेशंस को सुव्यवस्थित करने और लाभप्रदता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगी।

बता दें कि ‘ब्रैंडपल्स ग्लोबल’ के पास भारत में सबसे बड़ा प्राइमरी रिसर्च इंफ्रास्ट्रक्चर है, जो 3,300 से अधिक शहरी कस्बों, 5,90,000 गांवों को कवर करता है और 22 क्षेत्रीय भाषाओं में संवाद करने वाले 3.5 लाख से अधिक लोगों से जुड़ा हुआ है। यह मजबूत नेटवर्क कंपनी को कंज्यूमर बिहेवियर और मार्केट ट्रेंड्स के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने में सक्षम बनाता है।

मोना जैन को मीडिया इंडस्ट्री में तीन दशक से ज्यादा का अनुभव है। ‘ब्रैंडपल्स ग्लोबल’ में शामिल होने से पहले मोना जैन ‘जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड’ और ‘एबीपी नेटवर्क’ में चीफ रेवेन्यू ऑफिसर के रूप में कार्यरत थीं, जहां उन्होंने राजस्व वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया।  वह ‘Vivaki Exchange’ की सीईओ और ‘Cheil Communications’ में एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर भी रह चुकी हैं।

 

उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट ऐडवरटाइजिंग और मुद्रा कम्युनिकेशंस में भी काम किया है, जहां वह क्रमशः मीडिया ग्रुप हेड व मीडिया डायरेक्टर के पदों पर कार्यरत थीं और विभिन्न ब्रैंड्स के लिए मीडिया सेटअप की जिम्मेदारी निभाई थी।

इतने वर्षों में मोना जैन देश के पेप्सी, व्हर्लपूल, पुदीन हरा, हॉर्लिक्स बिस्किट्स, हीरो पुच, नेस्ले चॉकलेट्स, किटकैट, मैगी, सैमसंग, मैकडॉनल्ड्स, हुंडई और माइक्रोमैक्स जैसे प्रतिष्ठित ब्रैंड्स को लॉन्च करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

‘ब्रैंडपल्स ग्लोबल’ में अपनी नई भूमिका के बारे में मोना जैन का कहना है, ‘ब्रैंडपल्स ग्लोबल से जुड़ना काफी शानदार और रोमांचक अवसर है। भविष्य डेटा, एनालिटिक्स और अंतर्दृष्टि की निरंतर विकसित हो रही दुनिया में निहित है, जो श्रेणियों और भौगोलिक क्षेत्रों से परे है। न केवल एक चुनौती के रूप में, बल्कि इस परिवर्तनकारी परिदृश्य को नेविगेट करने के अवसर के रूप में इस नई पारी को अपनाने के लिए मैं बेहद उत्साहित हूं। मैं कंपनी के विकास में योगदान देने और क्लाइंट्स के लिए मूल्य बढ़ाने के नए तरीके तलाशने के लिए तत्पर हूं।’

वहीं, इस बारे में ‘ब्रैंडपल्स ग्लोबल’ के फाउंडर, सीईओ और प्रमुख निवेशक पंकज कृष्णा ने कहा, ‘हम मोना का स्वागत करते हैं। उनके व्यापक अनुभव के साथ मुझे विश्वास है कि वह ब्रैंडपल्स ग्लोबल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। हम उन्हें इस नई यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हैं।’

Dakhal News 6 January 2025

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.