
Dakhal News

‘इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल’ (ICC) ने यूरोपीय टी20 प्रीमियर लीग (ETPL) को आधिकारिक मंजूरी दे दी है। यह नया वार्षिक फ्रेंचाइज़ आधारित टी20 टूर्नामेंट 15 जुलाई से 3 अगस्त 2025 के बीच शुरू होने जा रहा है।
बता दें कि ‘ETPL’ आयरलैंड, स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स के बीच एक जॉइंट वेंचर है, जो इन तीन क्रिकेट बोर्डों के बीच एक महत्वपूर्ण सहयोग को दर्शाती है। यह टूर्नामेंट निजी स्वामित्व वाला है और इसका उद्देश्य यूरोप में क्रिकेट की लोकप्रियता को बढ़ाना है।
इसके विकास चरण के दौरान एक अंतरिम कार्य समूह का गठन किया गया था, जिसमें भाग लेने वाले बोर्डों के प्रतिनिधि शामिल थे। इसके अलावा, एक स्ट्रैटेजिक पार्टनर ‘रूल्स स्पोर्ट टेक’ (Rules Sport Tech) को वित्तीय सहायता, निर्णय प्रक्रिया को आसान बनाने और इस आयोजन की देखरेख के लिए एक प्रशासनिक निकाय बनाने में मदद करने के लिए नियुक्त किया गया था।
अंतरिम कार्य समूह के अध्यक्ष वॉरेन ड्यूट्रम (Warren Deutrom) ने इस मौके पर खुशी जताते हुए कहा, ‘हमें ईटीपीएल की आईसीसी से मंजूरी की पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है और जॉइंट वेंचर पार्टनर्स के बीच अब समझौते हो गए हैं। यह आयोजन के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि इससे तीन प्रमुख क्षेत्रों - फ्रेंचाइज़ स्वामित्व, प्रसारण और खिलाड़ी ड्राफ्ट-पर काम शुरू हो गया है।’
उन्होंने बताया कि ‘ETPL’ का उद्देश्य शीर्ष स्तरीय क्रिकेट प्रतिभाओं को आकर्षित करना और यूरोप में क्रिकेट का एक नया केंद्र स्थापित करना है। फ्रेंचाइज़ संचालन और खिलाड़ी चयन से जुड़ी अधिक जानकारी आने वाले महीनों में शेयर की जाएगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |