
Dakhal News

न्यूज एंकर आहना पुंज ने मीडिया में अपने नए सफर की शुरुआत की है। मीडिया से बातचीत में आहना पुंज ने बताया कि उन्होंने अब रायपुर (छत्तीसगढ़) में ‘एशियन न्यूज’ (Asian News) चैनल में बतौर एंकर हेड/सीनियर प्रड्यूसर जॉइन किया है।
बता दें कि मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली आहना को मीडिया में काम करने का करीब दस साल का अनुभव है। आहना ने वर्ष 2014 में ‘जी बिजनेस’(Zee Business) से मीडिया में अपने करियर की शुरुआत की थी। तब से वह लगातार इस मीडिया संस्थान में विभिन्न रीजनल चैनल्स में अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं। कुछ समय पूर्व उन्होंने यहां अपनी पारी को विराम दे दिया था।
आहना पुंज ने अपनी पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से ही की है। ‘गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी’ से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन करने के साथ ही उन्होंने हरियाणा के हिसार में स्थित ‘गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी’ से मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। समाचार4मीडिया की ओर से आहना पुंज को नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |