Dakhal News
देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है। उन्होंने 92 साल की आयु में दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। रात में ही उनका पार्थिव शरीर दिल्ली स्थित आवास पर लाया गया था। उनके निधन पर वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर उनसे जुड़ा एक किस्सा याद किया।
उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, प्रधानमंत्री कार्यालय में डॉ मनमोहन सिंह के साथ काम कर चुके एक नेता टीवी न्यूज़ चैनलों को लेकर उनका एक क़िस्सा सुनाते हैं। यह उस समय की बात है जब यूपीए 2 में आए दिन मंत्रियों पर कोई न कोई भ्रष्टाचार के आरोप लगते थे। तब कुछ एंकर्स चीख-चीख कर इन आरोपों को दोहराते थे। टीवी न्यूज़ चैनलों पर केवल यही खबरें चला करती थीं।
प्रधानमंत्री कार्यालय में डॉ मनमोहन सिंह के कक्ष में लगे टेलीविजनों पर ये न्यूज चैनल चलते रहते थे।वे नेता बताते हैं कि तब उनके कमरे में जाते ही हम ये टीवी बंद कर देते थे क्योंकि संवेदनशील डॉ मनमोहन सिंह इन आरोपों और कवरेज को देख कर परेशान हो जाते थे। कई मंत्रियों के इस्तीफ़े इसी तरह के कवरेज को देख कर ले लिए गए थे।
आपको बता दें, केंद्र सरकार ने पूर्व पीएम के निधन पर सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को भेजे गए पत्र में गृह मंत्रालय ने यह भी कहा कि अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा और राष्ट्रीय शोक के दौरान कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |