
Dakhal News

‘इंडिया टुडे’ (India Today) ग्रुप ने सिद्धार्थ जराबी का 'कद' बढ़ाते हुए उन्हें ‘बिजनेस टुडे’ (Business Today) का एडिटर नियुक्त करने की घोषणा की है।अपनी नई भूमिका में वह प्रिंट, डिजिटल और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर इस ब्रैंड की संपादकीय की कमान संभालेंगे।
बता दें कि सिद्धार्थ जराबी देश के सबसे प्रसिद्ध पत्रकारों में से एक है, जिन्हें 27 साल से भी ज्यादा का अनुभव है। पूर्व में वह ‘ब्लूमबर्ग टीवी‘ (Bloomberg TV India),‘सीएनबीसी टीवी18‘ (CNBC TV18),‘हिंदुस्तान टाइम्स‘ (Hindustan Times),‘द फाइनेंसियल एक्सप्रेस‘ (The Financial Express) और ‘बिजनेस स्टैंडर्ड‘ (Business Standard) में अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। जराबी ने वर्ष 2021 में ‘बिजनेस टुडे’ में मैनेजिंग एडिटर के रूप में कार्यभार संभाला था और तब से उन्होंने इस ब्रैंड के एडिटोरियल विजन को मूर्त रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |