
Dakhal News

जानी-मानी पत्रकार व ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ की नेशनल पॉलिटिकल एडिटर व तिहाड़ जेल के पूर्व अधिकारी सुनील गुप्ता द्वारा लिखी गई किताब ‘Black Warrant: Confessions of a Tihar Jailer’ पर नेटफ्लिक्स इंडिया नए साल पर एक सीरीज शुरू करने जा रहा है। इस सीरीज का नाम भी ब्लैक वारंट’ रखा गया है। यह सीरीज 10 जनवरी को प्रीमियर होगी। इसे विक्रमादित्य मोटवानी और सत्यांशु सिंह ने निर्देशित किया है।
यह सीरीज 1980 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है और तिहाड़ जेल की वास्तविक घटनाओं का एक काल्पनिक प्रस्तुतीकरण है। इसमें जेल के अंदर के राजनीतिक संघर्ष, हाई-प्रोफाइल केस और जेल के भीतर की कड़वी सच्चाइयों को दिखाया जाएगा। प्रोडक्शन में अप्लॉज एंटरटेनमेंट और एंडोलन प्रोडक्शंस भी शामिल हैं। बता दें कि ‘ब्लैक वारंट’ किताब तिहाड़ जेल में सुनील गुप्ता के 35 वर्षों के अनुभवों का लेखा-जोखा है। अपने सुधारवादी दृष्टिकोण और कर्तव्यपरायणता के लिए पहचाने जाने वाले तिहाड़ जेल के पूर्व जेलर सुनील गुप्ता ने जेल के अंदर की स्थितियों और सरकारी सिस्टम की खामियों को भी उजागर किया है। किताब में चार्ल्स शोभराज और अफजल गुरु जैसे हाई-प्रोफाइल कैदियों की स्टोरीज भी हैं, जो अपराध और सजा के पहलुओं को दर्शाती हैं। नेटफ्लिक्स द्वारा तैयार सीरीज में कहानी के केंद्र में सुनील कुमार गुप्ता को रखा गया है, जिनकी भूमिका जहान कपूर निभा रहे हैं। इसके अलावा राहुल भट्ट, परमवीर सिंह चीमा, अनुराग ठाकुर और सिद्धांत गुप्ता जैसे प्रमुख कलाकार भी इस सीरीज में नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि ‘ब्लैक वारंट’ केवल एक जेल ड्रामा नहीं है, बल्कि यह भारतीय जेलों में मौजूद भ्रष्टाचार, शक्ति संतुलन और सामाजिक असमानताओं को भी उजागर करेगी। इसके साथ ही यह सीरीज दर्शकों को अपराध और सजा के अपने विचारों पर पुनर्विचार करने को मजबूर करेगी।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |