
Dakhal News

दिल्ली पुलिस ने संसद परिसर धक्का-मुक्की केस क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया है। इस मामले में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ 6 धाराओं में FIR हुई थी।
गुरुवार सुबह संसद परिसर में मकर द्वार पर इंडिया ब्लॉक और भाजपा सांसद प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान दोनों पक्षों के सांसद आमने-सामने आ गए और धक्का-मुक्की हुई। अब वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट कर एक सवाल पूछा है !
उन्होंने एक्स पर लिखा, ऐसी दुनिया में जहां कैमरे से छिपने के लिए वस्तुतः कोई जगह नहीं है, मुख्य संसद द्वार पर जो कुछ हुआ उसका कोई वीडियो या सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक डोमेन में क्यों नहीं डाला गया, खासकर तब जब दिल्ली पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज की है। कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष पर गंभीर आरोप है। दूध का दूध, पानी का पानी वीडियो से हो जायेगा। या फिर एक बार समाचार की जगह शोर ले लेगा?
आपको बता दें, लोकसभा सत्र की शुरूआत के साथ ही कांग्रेस मकर द्वार के पास अलग-अलग तरीकों से विरोध प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन कल हुई घटना के बाद अब यहां विरोध प्रदर्शन करने पर रोक लगा दी गई है। फिलहाल लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |