
Dakhal News

देश में टेलिविजन ब्रॉडकास्टर्स और डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के प्रतिनिधित्व वाले प्रमुख संगठन ‘इंडियन ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल फाउंडेशन‘ (IBDF) की 25वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) 20 दिसंबर को नई दिल्ली में हुई। हाल ही में फाउंडेशन के प्रेजिडेंट के. माधवन द्वारा इस्तीफा देने के बाद बैठक की अध्यक्षता ‘इंडिया टीवी’ (India TV) के चेयरमैन और IBDF के वाइस प्रेजिडेंट रजत शर्मा ने की।
वार्षिक आम बैठक के दौरान गौरव द्विवेदी (प्रसार भारती), अरुण पुरी (इंडिया टुडे) और जयंत एम मैथ्यू (एमएमटीवी) को भी इंडियन ब्रॉडकास्टिंग एंड डिजिटल फाउंडेशन के बोर्ड में शामिल करने की घोषणा की गई। इनके अलावा रजत शर्मा (इंडिया टीवी), आई. वेंकट (ईनाडु टीवी), केविन वज (जियोस्टार), आर. महेश कुमार (सन नेटवर्क), गौरव बैनर्जी (कल्वर मैक्स), नचिकेत पंतवैद्य (बांग्ला एंटरटेनमेंट), पुनीत गोयनका (जी मीडिया) और आशीष सहगल (जी एंटरटेनमेंट) को बोर्ड मेंबर्स के तौर पर शामिल किया गया है।
वार्षिक आम बैठक के बाद IBDF के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सुमंतो बोस (जियोस्टार) और जॉन ब्रिटास (कायराली टीवी) को बोर्ड में शामिल किया गया। इसके साथ ही बोर्ड ने नए पदाधिकारियों का चुनाव भी किया, जिनमें केविन वज को प्रेजिडेंट, रजत शर्मा, गौरव बैनर्जी व आर. महेश कुमार को वाइस प्रेजिडेंट और आई. वेंकट को कोषाध्यक्ष चुना गया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |