गृह मंत्री अमित शाह ने अंबेडकर पर कुछ भी गलत नहीं कह : सौरव शर्मा
संसद

संसद में 'भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा' पर चली चर्चा पर जवाब देने के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भीमराव आंबेडकर पर की गई एक टिप्पणी को कांग्रेस ने बड़ा मुद्दा बना दिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें बर्खास्त करने की मांग की। 

इस मसले पर वरिष्ठ पत्रकार सौरव शर्मा ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट की और अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने एक्स पर लिखा, गृह मंत्री अमित शाह ने अंबेडकर पर कुछ भी ग़लत नहीं कहा,अपमान की बात तो दूर है।कांग्रेस के नेताओं को भी कल जब अमित शाह भाषण दे रहे थे तब कुछ ग़लत दिखायी नहीं दिया, खड़गे जी तो ख़ुद सामने बैठ कर ही सुन रहे थे, कोई प्रोटेस्ट नहीं हुआ उस वक्त, ये तो बाद में उन्हें समझ आया की अरे इस भाषण को तो ऐसे भी घुमाया जा सकता है। राजनीति के हथकंडे हैं और कुछ नहीं।

आपको बता दें, कांग्रेस ने जो कुछ सेकंड की क्लिप निकालकर अमित शाह पर आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है, उसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, अभी एक फैशन हो गया है, आंबेडकर, आंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। वहीं बीजेपी ने साफ किया है कि कांग्रेस ने वीडियो के एक हिस्से को काटकर बयान को तोड़ा-मरोड़ा है, जबकि पूरे भाषण में उस टिप्पणी का मतलब यह नहीं था।

 

Dakhal News 19 December 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.