
Dakhal News

पीआर और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन इंडस्ट्री एक तेजी से बदलता और गतिशील क्षेत्र है, जहां नए और क्रिएटिव विचारों से भरी आउट-ऑफ-द-बॉक्स कैंपेन इस इंडस्ट्री को आगे बढ़ाते हैं। इन कैंपेंस के पीछे के प्रोफेशनल अपने नवीन दृष्टिकोण और नई ऊर्जा से इस क्षेत्र के परिदृश्य को बदलने का प्रयास करते हैं।
इसी कड़ी में एक्सचेंज4मीडिया (e4m) एक बार फिर पीआर और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन इंडस्ट्री के सबसे बड़े इवेंट PR & Corp Comm IPRCCA के साथ लौट आया है, जोकि इसका 15वां संस्करण है। यदि आपके पास कोई प्रभावशाली, रचनात्मक और असरदार पीआर या कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन कैंपेन है, तो इसे IPRCCA 2024 में नामांकित करने का शानदार मौका है।
कौन कर सकता है नामांकन?
नामांकन पीआर एजेंसियां, क्रिएटिव एजेंसियां, संगठन, विज्ञापनदाता/कॉर्पोरेट ब्रैंड्स या अन्य इच्छुक व्यक्ति और संगठन (PR Agencies, Creative Agencies, Organizations, Advertisers/Corporate Brands, or other interested individuals or organizations) द्वारा किया जा सकता है, बशर्ते वे किसी ग्रुप कैटेगरी या इंडिविजुअल कैटेगरी के लिए पात्र हों।
- प्रस्तुत किए जाने वाले सभी कार्य 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 के बीच पहली बार क्रियान्वित किए गए होने चाहिए।
- सभी कैटेगरीज में प्रविष्टियां अंग्रेजी सहित सभी भारतीय भाषाओं के लिए खुली हैं।
नामांकन प्रक्रिया, प्रविष्टि जमा करने का शुल्क व अन्य नियमों की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |