
Dakhal News

डिजिटल और सोशल में मीडिया में लंबे समय से महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं अनुभा त्रिपाठी ने ‘टीवी9’ (TV9) से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अब ‘इंडिया टीवी’ (India TV) के साथ अपनी नई पारी शुरु की है, जहां वह सीनियर सोशल मीडिया मैनेजर की भूमिका निभाएंगी। अनुभा त्रिपाठी ‘आजतक’ (AajTak) समेत कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में रह चुकी हैं।
अनुभा त्रिपाठी वर्ष 2017 में ‘आजतक’ की सोशल मीडिया टीम का हिस्सा बनीं। यहां पर उन्होंने करीब पांच साल तक अहम जिम्मेदारी निभाई। दिसंबर 2022 में अनुभा त्रिपाठी ने ‘आजतक’ में अपनी पारी को विराम दिया और बतौर सोशल मीडिया मैनेजर उन्होंने ‘टीवी9’ के डिजिटल नेटवर्क को जॉइन किया। करीब दो साल के कार्यकाल के बाद अनुभा त्रिपाठी ने पिछले महीने ‘टीवी9’ से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद अब 9 दिसंबर 2024 को उन्होने ‘इंडिया टीवी’ जॉइन कर लिया है, जहां पर वह सोशल मीडिया टीम को लीड करेंगी।
अनुभा ने ‘नेटवर्क18’ (Network18) में भी करीब दो साल काम किया, जहां वह ‘न्यूज18 इंडिया’ (News18 India) की सोशल मीडिया टीम में थीं। वर्ष 2014 में अनुभा ‘न्यूज 24’ (News24) की डिजिटल टीम का हिस्सा भी रही हैं। कानपुर की रहने वाली अनुभा त्रिपाठी कॉमर्स ग्रेजुएट हैं, लेकिन लेखन और पत्रकारिता में रुचि के चलते उन्होंने मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद जर्नलिज्म को ही अपना करियर बना लिया। दख़ल डॉट नेट की ओर से अनुभा त्रिपाठी को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |