
Dakhal News

नई दिल्ली में आयोजित एनडीटीवी के "इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स 2024" कार्यक्रम में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शिरकत की और भारत के बदलते वैश्विक रुतबे पर बात की। उन्होंने कहा कि आजादी के करीब 8 दशक बाद भारतीय लोकतंत्र के असली फल देखने को मिल रहे हैं, और भारत का रुतबा दुनिया में बढ़ा है। विदेश मंत्री ने यह भी बताया कि आज किसी भी बड़े मसले पर भारत से सलाह किए बिना निर्णय नहीं लिया जाता। एस जयशंकर ने यह भी कहा कि भारत के बारे में दुनिया का नजरिया बदल चुका है, और यह बदलाव सिर्फ भारत के विकास से जुड़ा नहीं, बल्कि इसके वैश्विक प्रभाव से भी संबंधित है।
विदेश मंत्री ने आगे कहा कि आज भारतीय लोग बुनियादी जरूरतों के लिए संतुष्ट हैं, जो पहले पिछली सरकारों के दौरान संभव नहीं था। उन्होंने यह भी बताया कि डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर ने न केवल गवर्नेंस में सुधार किया, बल्कि यह लोगों के लिए विकास के नए रास्ते भी खोलने में मददगार साबित हुआ है। जयशंकर ने सवाल उठाया कि कैसे हालात इतने बदल गए, और यह बदलाव किस तरह भारत के लिए नए अवसरों का द्वार खोल रहा है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |