रजत शर्मा ने सोशल मीडिया पर किया डीपफेक का खुलासा: नकली दवाइयों के खिलाफ लड़ाई
 टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत श

दिसंबर 2024— इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर बताया कि वह डीपफेक का शिकार हो रहे हैं। उनके वीडियो और आवाज का इस्तेमाल करके लोग नकली दवाइयां बेच रहे हैं।

रजत शर्मा ने एक्स पर लिखा, "आजकल नकली दवाईयां बेचने वाले मेरे कई फेक वीडियो पोस्ट करते हैं। ये डीपफेक हैं, फ़र्ज़ी हैं। ये लोग मेरे वीडियो इस्तेमाल करते हैं, उन पर AI से मेरी जैसी आवाज़ लगाते हैं, पर वो आवाज़ मेरी नहीं है। मैं कोई दवाई नहीं बेचता। किसी शुगर की दवा को, किसी वजन घटाने की दवा को, किसी घुटनों के दर्द की दवा को प्रचारित नहीं करता। ये सारे वीडियो झूठे हैं। इन पर विश्वास न करें।"

शिकायतें और कानूनी कदम रजत शर्मा ने बताया कि उन्होंने साइबर क्राइम सेल में शिकायतें की हैं और पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है। इसके अलावा, हाई कोर्ट में भी केस किया है, लेकिन एक वीडियो हटवाने पर दूसरा आ जाता है। उन्होंने कहा, "कभी अमिताभ बच्चन के साथ, तो कभी डॉ नरेश त्रेहन के साथ। ये सारे फेक हैं, फ़र्ज़ी हैं।"

जनता से अपील रजत शर्मा ने जनता से अपील की है कि वे इन फर्जी वीडियो को एक्सपोज करने में उनकी मदद करें। अगर आपको कहीं ऐसे फर्जी वीडियो दिखाई दें, तो तुरंत 9350593505 पर सूचित करें।

 

 

Dakhal News 5 December 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.