वरिष्ठ पत्रकार पाणिनि आनंद ने ‘टीवी9 भारतवर्ष’ में अपनी पारी को दिया विराम
पत्रकार पाणिनि आनंद

वरिष्ठ पत्रकार पाणिनि आनंद ने ‘टीवी9 नेटवर्क’ में अपनी पारी को समाप्त कर दिया है। पाणिनि आनंद ने मार्च 2023 में ‘टीवी9 भारतवर्ष’ (डिजिटल) में ग्रुप एडिटर के रूप में जॉइन किया था, जहां उन्होंने डिजिटल से जुड़े समस्त कार्यों की जिम्मेदारी संभाली थी। हालांकि, पाणिनि आनंद ने इस्तीफा क्यों दिया और उनका अगला कदम क्या होगा, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।

पाणिनि आनंद इससे पहले ‘इंडिया टुडे’ समूह में कार्यरत थे, जहां वह बतौर एग्जिक्यूटिव एडिटर ‘आजतक’ (डिजिटल) में अपनी भूमिका निभा रहे थे। उन्होंने इस समूह में करीब सात साल बिताए थे, जहां उन्हें पहले डिप्टी एडिटर (डिजिटल) के तौर पर जॉइन किया गया था और बाद में उनकी मेहनत को देखते हुए उन्हें एग्जिक्यूटिव एडिटर के पद पर प्रमोट किया गया था। इससे पहले पाणिनि आनंद ‘कैच न्यूज’ में सीनियर असिस्टेंट एडिटर के रूप में काम कर चुके थे और इसके पहले वे राज्यसभा टीवी में न्यू मीडिया डिपार्टमेंट के हेड थे।

पाणिनि आनंद का पत्रकारिता करियर करीब दो दशकों पुराना है और वह एक अनुभवी लेखक भी हैं। उनका जन्म रायबरेली में हुआ था और उन्होंने अपनी पत्रकारिता की शुरुआत प्रतिष्ठित संस्थान ‘बीबीसी’ से की थी। दिल्ली स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेश (IIMC) से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के दौरान पाणिनि ने ‘नवभारत टाइम्स’, ‘हिन्दुस्तान’ और ‘जनसत्ता’ जैसे प्रमुख अखबारों के लिए लेखन किया। ‘बीबीसी’ से जुड़ने से पहले पाणिनि आनंद ने 2002-2004 तक दो टैब्लॉयड्स के संपादन का कार्य किया और फिर 2004-2006 तक बीबीसी के साथ कंट्रीब्यूटर के रूप में जुड़े रहे। इसके बाद उन्होंने 2006-2010 तक बीबीसी हिंदी में कॉरेस्पॉन्डेंट/प्रड्यूसर के तौर पर कार्य किया।

2010 में पाणिनि आनंद सहारा मीडिया से जुड़ गए, जहां उन्होंने सहारा की वेब डिवीजन के एडिटोरियल हेड के रूप में कार्य किया। एक साल के बाद, उन्होंने 2011 में सीएसडीएस की फेलोशिप प्राप्त की और फिर 2012 में आउटलुक (अंग्रेजी) मैगजीन के साथ बतौर प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेंट जुड़ गए।

पत्रकारिता के अलावा, पाणिनि आनंद एक कवि, ब्लॉगर और थिएटर आर्टिस्ट भी हैं। वे समय-समय पर अपनी कला और विचारों को विभिन्न रूपों में प्रस्तुत करते रहते हैं। इसके साथ ही, पाणिनि आनंद डॉक्यूमेंट्री मेकिंग से भी जुड़े रहे हैं, जो उनकी बहुआयामी प्रतिभा को दर्शाता है।

पाणिनि आनंद की पत्रकारिता में एक लंबी और प्रेरणादायक यात्रा रही है, और उनके इस्तीफे के बाद उनके अगले कदम को लेकर मीडिया जगत में कई सवाल उठ रहे हैं। यह देखना अब दिलचस्प होगा कि वे आगे किस दिशा में कदम बढ़ाते हैं और उनके द्वारा किए गए योगदानों को मीडिया उद्योग किस रूप में याद करता है।

Dakhal News 30 November 2024

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.