
Dakhal News

डिजिटल केबल टेलीविजन ऑपरेटर्स की शीर्ष संस्था ‘ऑल इंडिया डिजिटल केबल फेडरेशन’ (AIDCF) ने केबल टीवी और ब्रॉडबैंड सर्विस देने वाली कंपनी ‘डेन नेटवर्क्स’ (Den Networks) के सीईओ एसएन शर्मा को अपना नया प्रेजिडेंट नियुक्त किया है। वह मई 2024 से ‘AIDCF’ में कार्यवाहक प्रेजिडेंट के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। एसएन शर्मा को ‘Fastway Transmission Private Limited’ के सीईओ पीयूष महाजन की जगह नियुक्त किया गया है, जिन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस पद से इस्तीफा दे दिया था। इस नियुक्ति के बारे में एसएन शर्मा का कहना है, ‘मैं पीयूष महाजन का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण नीतिगत बदलाव किए, जिससे केबल टीवी इंडस्ट्री को काफी लाभ हुआ। मैं AIDCF के सभी सदस्यों का भी आभारी हूं, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया। प्रेजिडेंट के रूप में मैं फेडरेशन की पहलों को आगे बढ़ाने, उभरती चुनौतियों का समाधान करने और इंडस्ट्री में स्थायी विकास को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।’
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |