Dakhal News
आज (16 नवंबर) भारत में राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जा रहा है, जो भारतीय प्रेस की स्वतंत्रता और जिम्मेदारी का प्रतीक है। इस दिन भारतीय प्रेस परिषद (Press Council of India) का गठन 1966 में हुआ था, जिसका उद्देश्य देश में पत्रकारिता की स्वतंत्रता को बनाए रखना और इसकी नैतिकता और जिम्मेदारी को बढ़ावा देना है।
इस दिन का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पत्रकारिता समाज को सशक्त बनाने, सच्चाई को उजागर करने और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। साथ ही, यह पत्रकारों को उनके कर्तव्यों और नैतिक जिम्मेदारियों की याद दिलाने का भी अवसर है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर, प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के अध्यक्ष गौतम लाहिरी ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और नैतिक पत्रकारिता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। 'समाचार4मीडिया' से बातचीत में उन्होंने कहा, "हम स्वतंत्र, निष्पक्ष और नैतिक पत्रकारिता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं।"
इस मौके पर लाहिरी ने मीडिया के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि पत्रकारिता का उद्देश्य न केवल जनता तक सटीक और प्रासंगिक जानकारी पहुंचाना है, बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में इसे मजबूत बनाना भी है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |