
Dakhal News

पेरिस पैरालंपिक 2024 भारत के लिए काफी अच्छा गुजर रहा है. अब तक पूरे हो चुके 7 दिनों में भारत के खाते में कुल 24 मेडल आ चुके हैं. अब आज यानी 8वें दिन भारत के खाते में 8 मेडल आने की उम्मीद है. आज मेडल टैली में भारत 30 का आंकड़ा पार कर सकता है. मौजूदा वक्त में 24 मेडल के साथ भारत मेडल टैली में 13वें पायदान पर है. तो आइए जानते हैं कि आज किन खेलों से मेडल की उम्मीद की जा सकती है.
सबसे पहले आपको बता दें कि भारत के खाते में अब तक आ चुके 24 मेडल में 5 गोल्ड, 09 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज शामिल हैं. वहीं आज पैरा शूटिंग, पैरा आर्चरी, ब्लाइंड जूडो और एथलेटिक्स के कुछ खेलों से मेडल की उम्मीद की जा सकती है. कुछ भारतीय एथलीट्स को मेडल या फाइनल मैच खेलने के लिए क्वालीफाई करना पड़ेगा, जबकि कई भारतीय एथलीट्स फाइनल मुकाबले के लिए मैदान पर उतरेंगे.
पैरा पॉवरलिफ्टिंग मेंस 65 किलोग्राम फाइनल में अशोक मैदान पर होंगे, जिनसे गोल्ड की उम्मीद होगी. इसके अलावा पैरा एथलेटिक्स में मेंस शॉटपुट एफ35 के फाइनल में अरविंद मुकाबला करेंगे. अरविंद से भी गोल्ड मेडल की उम्मीद की जाएगी.
टोक्यो पैरालंपिक का रिकॉर्ड तोड़ चुका है भारत
गौरतलब है कि छठे दिन ही भारत ने टोक्यो पैरालंपिक का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. छठे दिन भारत की झोली में 20 मेडल आ चुके थे, जबकि टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने कुल 19 मेडल जीते थे. अब 7 दिन पूरे हो जाने के बाद भारत के खाते में कुल 24 मेडल आ चुके हैं.
पेरिस पैरालंपिक में 05 सितंबर को भारत का शेड्यूल
शूटिंग
दोपहर 1 बजे- मिश्रित 50 मीटर राइफल प्रोन एसएच1 क्वालिफिकेशन- सिद्धार्थ बसु और मोना अग्रवाल
तीरंदाजी
दोपहर 1:50 बजे- मिश्रित टीम रिकर्व ओपन (प्री क्वार्टरफाइनल) — पूजा और हरविंदर सिंह बनाम अमांडा जेनिंग्स और टेमन केंटन-स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)
जूडो
1:30 बजे- महिलाओं का 48 किग्रा क्वार्टर फाइनल – कोकिला बनाम अकमारल नौटबेक (कजाखस्तान)
1:30 बजे- पुरुषों का 60 किग्रा क्वार्टर फाइनल – कपिल परमार बनाम मार्कोस ब्लैंको (वेनेजुएला)
पावरलिफ्टिंग:
रात 10:05 बजे- पुरुषों का 65 किग्रा तक का फाइनल – अशोक.
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |