
Dakhal News

माँ होती है बच्चे की पहली गुरु
काशीपुर के मास्टर इंटरनेशनल स्कूल मे मातृ दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ममता रावत, ऋतु दुआ तथा बबीता ने सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्वलित किया समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ गौरव गर्ग ने कहा मां ही वह पहली गुरु होती है जो हमें चलना, बोलना और प्यार करना सिखाती है वह हमारे बिना कुछ कहे ही हमारे दुखों को समझ जाती है इसके वाद कक्षा एक और दो के छात्राओं ने अपने नृत्य द्वारा सभी का मन मोह लिया कक्षा तीन तथा चार के विद्यार्थियों ने माँ की महिमा गाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया स्कूल मे बच्चो की माताओं के लिए एक रैंप वॉक का आयोजन किया गया जिसमें विजेता प्रथम- मिस भव्या अग्रवाल, दूसरा स्थान- मिस केसर जहाँ और तीसरा स्थान पर हेमलता रही
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |