
Dakhal News

लड़कियों को उल्लू बनाता है सल्लू
सिंगर आदित्य नारायण ने मिथुन चक्रवर्ती से पूछा कि जैकी श्रॉफ, सलमान खान, संजय दत्त और अक्षय कुमार में से किसने उन्हें सबसे ज्यादा परेशान किया है, तो मिथुन चक्रवर्ती ने तत्काल ‘सलमान खान’ का नाम लिया मिथुन चक्रवर्ती का कहना है कि सलमान खान कभी भी शादी नहीं करेंगे..लड़कियों को लगता है कि इतना हैंडसम सुपरस्टार है और वो उनसे शादी कर लेगा लेकिन ये भाई नहीं करेगा, गारंटी देता हूं नहीं करेगा वो बस लड़कियों को उल्लू बनाते हैं वहीं, लड़कियां भी उनकी पर्सनैलिटी देखकर मोहित हो जाती हैं और शादी का ख्वाब देखने लगती हैं मिथुन दा ने कहा कि सलमान उनसे बहुत प्यार करते हैं शूटिंग के वक्त सलमान रात में भी उन्हें अकेला नहीं छोड़ते हैं, मस्ती-मजाक करते रहते हैं अगर हम दोनों साथ हों तो वह एक मिनट भी शांत नहीं रह पाता वह मुझे ढूंढता रहता है, अगर मैं सो रहा हूं तो वह मुझे जगा देता है
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |