Patrakar Vandana Singh
स्कूलों की छुट्टी नहीं
मध्य प्रदेश में लगातार तेज बारिश हो रही है नदियां उफान पर है आवागमन के साधन मिल नहीं रहे इसके बावजूद देवास में स्कूली बच्चे अपनी जान मुश्किल में डालकर स्कूल जाने को मजबूर है पर शासन अवकाश देने के लिए तैयार नहीं है। वाह रे शासन तेरा भी क्या ही कहना भले ही छात्र छात्राएं बारिश के पानी में भीगे भीग कर बीमार पड़ जाएँ आवाजाही के साधन बंद हो तो तब भी स्कूल आओ नदियां उफान में है तब भी क्या तैर कर स्कूल आओ बच्चो की जान पर बन आयी है तब भी देवास जिले में स्कूली बच्चों को छुट्टी नहीं मिली जबकि आस पास के सभी जिलों में भारी बारिश के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया देवास जिले में स्कूलों में अवकाश न मिलने से बच्चे नाराज है और अपनी व्यथा सुना रहे हैं। अनेक स्थानों में नदी नाले उफान पर आ जाने से आवागमन बंद हो गया ऐसे में स्कूली बच्चे अपने घर बापस जाने के लिए घंटों इंतज़ार में खड़े रहे ऐसे में बच्चो के साथ ही उनके अभिभावक भी काफी आक्रोश में है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |