
Dakhal News

यूं लिए एक्ट्रेस के मजे
कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 खत्म होने के बाद भी इस सीजन के कंटेस्टेंट्स लगातार लाइमलाइट बटोर रहे हैं। हाल ही में, बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट्स के लिए रीयूनियन पार्टी रखी गई, जिसमें एल्विश यादव, पूजा भट्ट, बेबिका धुर्वे, फलक नाज और अविनाश सचदेव समेत कई सेलेब्स नजर आए। इस पार्टी में जिया शंकर, अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी नहीं आईं। इसी वजह से एल्विश यादव ने इस पार्टी के तुरंत बाद जिया शंकर से मुलाकात की। दोनों का एक मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसमें एल्विश जिया की टांग खींचते नजर आए रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एल्विश यादव और जिया शंकर का एक वीडियो सामने आया है, जो बिग बॉस ओटीटी 2 की रीयूनियन पार्टी के पहले और बाद के समय को जोड़कर बनाया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस पार्टी में जाने से पहले एल्विश यादव जिया शंकर को फोन करते हैं, लेकिन जिया पार्टी में आने से मना कर देती हैं, जिस पर एल्विश बोलते हैं कि यार कोई नहीं आ रहा है क्या ये बात एल्विश मनीषा और अभिषेक को ध्यान में रखकर बोलते हैं। हालांकि, पार्टी के बाद एल्विश यादव सीधा जिया शंकर से मिलने पहुंच जाते हैं। वीडियो में आगे एल्विश जिया की टांग खींचते हैं। वह जिया को बोलते हैं, 'पार्टी में आई नहीं अगर आ जाती तो अच्छा होता। लेकिन भाई बड़े लोग शूटिंग पूरी करके आई है।' एल्विश की इन बातों पर जिया खूब हंसती हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |