
Dakhal News

महिला एजेंट ने एक युवक पर जताया शक
काशीपुर डाकखाने में कलेक्शन के ढाई लाख रुपये जमा कराने कैश काउंटर पर पहुंची महिला एजेंट के रुपये गायब हो गए महिला ने एक युवक पर रुपये गायब करने का शक जताया और पुलिस से शिकायती की। काशीपुर निवासी रजनी सिंघल डाकखाने में एजेंट के रूप में कार्य करती हैं जब वह एक थैले में कलेक्शन किये हुए करीब ढाई लाख रूपये डाकखाने में जमा कराने गई थी इस दौरान उन्होंने रुपयों से भरा थैला डाकखाने के कैश काउंटर पर रख दिया और किसी काम में व्यस्त हो गई इस बीच एक टप्पेबाज ने उनका रुपयों से भरा थैला चुरा लिया रजनी ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की रजनी सिंघल ने बताया की मैं डाकखाना ढाई लाख रुपये जमा करने गई थी लेकिन वहां पर मेरे पैसे चोरी हो गए वही इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है बता दें डाकखाने में कोई भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है जबकि डाकखाने में सैकड़ों लोग रोजाना किसी न किसी कार्य से आते है डाकखाना प्रभारी रमेश तिवारी ने बताया कि डाकखाने में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कई बार उच्च स्तर पर लिखित तौर पर मांग की गई लेकिन अभी तक कैमरे को स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |