Patrakar Vandana Singh
कलयुगी पुत्र ने माँ के साथ पैसे को लेकर मारपीट की
त्रेतायुग में एक बेटा था श्रवण कुमार जिसने अपने अंधे माता-पिता की सेवा की और वही कलियुग में एक बेटा है जिसने अपनी माँ को इतना मारा की अस्पताल में उसकी मौत हो गई और इस कलयुगी कुपुत्र ने माँ को सिर्फ इसलिए मारा क्योंकि उस बुजुर्ग माँ ने उसे वृद्धावस्था पेंशन का पैसा देने से इनकार कर दिया था। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला। दिल दहला देने वाला यह मामला अमरपाटन के सोनौरा गांव का है और इस मृत महिला का नाम छोटी बाई कोल है और उसके इस बेटे का नाम बेटे का नाम गोपाली कोल है। बताया जा रहा है की छोटी बैंक से वृद्धावस्था पेंशन का पैसा लाई थी। जब उसके बेटे गोपाली कोल को इस बारे में पता चला तो उसने माँ से पैसे मांगे। माँ ने मना किया तो गोपाली ने उनके साथ मारपीट की और उसे घसीट-घसीट कर इतना मारा की अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक छोटी बाई की बेटी बेबी ने बताया की उसके भाई गोपाली ने पेंशन के रुपए को लेकर मां के साथ मारपीट की थी। पैसे नहीं देने पर उसने मां की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |