Patrakar Vandana Singh
भक्तों ने किया भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक
सावन के सांतवे सोमवार में जटाशंकर धाम में शिव भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली बम-बम भोले और हर-हर महादेव के नारों के साथ भक्तों ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर जलाभिषेक किया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रवण मास के सातवें सोमवार को जटाशंकर धाम में एक बार फिर भक्तों की भारी भीड़ रही सोमवार को नागपंचमी का विशेष संयोग होने के चलते भी भीड़ रही इस दौरान मंदिर में ओम नमः शिवाय, हर हर भोले,बम बम भोले, के स्वर गूंजे लोक न्यास जटाशंकर धाम अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि इन दिनों जटाशंकर धाम में आसपास के जिलों सहित देश के विभिन्न प्रांतो से बहुत बड़ी तादाद में भक्तगण आ रहे हैं भक्तों को दर्शन करने में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए अतिरिक्त वालंटियर लगाकर विशेष व्यवस्थाएं की गई थी अरविन्द अग्रवाल ने बताया की जटाशंकर धाम में इन दिनों विभिन्न स्थानों पर पार्थिव शिवलिंग निर्माण, रुद्राभिषेक, भजन कीर्तन, भंडारे आदि बड़ी तादाद में चल रहे हैं आपको बता दें बारिश के कारण मंदिर की सीढ़ियों से जलधारा बहने लगी साथ ही कई जगह से एक साथ झरने चालू हो गए इस दौरान न्यास की ओर से श्रद्धालुओं से सीढ़ियां चढ़ते उतरते समय सावधानी बरतने की अपील की गई।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |