
Dakhal News

मंदिरों में दर्शन के लिए देखने को मिली लंबी कतारें
नागपंचमी पर्व के अवसर पर भक्तों ने मंदिर पहुंचकर नाग देवता की पूजा अर्चना की इस दौरान भक्तों ने नाग मंदिर में अपनी मन्नत भी मांगी कहा जाता है कि नाग देवता के इस मंदिर में भक्तों की मुरादें पूरी होती है वहीं मन्दिर के पुजारी के मुताबिक नाग पंचमी के अवसर पर नाग नागिन के जोड़े दर्शन भी देते हैं। देवास जिले मे नागपंचमी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया नाग पंचमी पर श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में नाग मंदिर पहुंचकर नाग देवता की पूजा अर्चना करके उनकी आराधना करते हुए उन्हें दूध का प्रसाद चढ़ाया जैसा कि आप जानते हैं कि हमारे देश में नाग पंचमी का पर्व धार्मिक आस्था का प्रतीक माना जाता है सनातन धर्म में सावन शुक्ल पक्ष की पंचमी को नाग देवता की पूजा का विशेष महत्व होता है मान्यता है कि नागपंचमी पर नाग देवता की पूजा से शिव की आराधना भी सिद्ध हो जाती है इसके साथ ही नाग देवता की पूजा-अर्चना से जीवन काल में राहु-केतु की महादशा के साथ कालसर्प दोष से भी मुक्ति मिलती है बताया जाता है कि देवास जिले के खातेगांव में एक ऐसा चमत्कारी नाग मंदिर है जहां जो भी मन्नत मांगी जाती है वह पूरी हो जाती है इसलिए यहां काफी दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं वहीं मंदिर के पुजारी के मुताबिक नाग पंचमी और महाशिवरात्रि पर्व पर यहां नाग नागिन का जोड़ा मंदिर तक पहुंचता है कई श्रद्धालुओं उनके दर्शन भी कर चुके हैं।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |