Patrakar Vandana Singh
दूल्हे की तरह बग्गी मे बैठाकर उन्हें विदाई दी गई
छतरपुर में एक टीआई को दूल्हे की तरह सजाकर और बग्गी मे बैठाकर इस तरह से विदाई दी गई की लोग देखते ही रह गए। चलिए आपको बताते हैं। दूल्हे की तरह सजने वाले टीआई के बारे में। दूल्हे की तरह सजने वाले यह टीआई के के खनेजा हैं। जो कि बड़ा मलहरा थाने में पदस्थ थे। अब उनका ट्रांसफर टीकमगढ़ जिला में हो गया है। उनके साथियों ने उन्हें इस तरह से विदाई दी की जिसकी चर्चा चारों ओर हो रही है। टीआई केके खनेजा को पहले दूल्हे की तरह सजाया गया। फिर उनका फूल माला से स्वागत किया गया और फिर डीजे पर देश भक्ति के गानो पर विदा हो रहे टीआई ने थाने के स्टाफ के साथ जमकर डांस किया। आपको बता दें केके खनेजा सिर्फ 11 महीने ही बड़ा मलहरा थाने में पदस्थ रहे। लेकिन उन्होंने अपने काम के जरिये सभी का दिल जीत लिया। विधानसभा चुनाव की वजह से उनका ट्रांसफर टीकमगढ़ में किया गया है।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |