Dakhal News
21 January 2025सरकारी स्कूल के भवन की हालत जर्जर
अधिकारी जानकर भी बन रहे अनजान,एक तरफ सरकार सर्व शिक्षा अभियान के तहत तमाम सरकारी दावे करती है और ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अभियानों में पानी की तरह पैसे खर्च भी करती है तो वहीं दूसरी तरफ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में सरकारी अभियान महज दिखावा बनकर रह गया हैं लेकिन भला हो प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों का जिसकी बदौलत आज इस गांव में ये स्कूल संचालित हो रहा है वरना विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते यह स्कूल तो कब का बंद हो गया होता।
शिक्षा विभाग के अफसरों की काम न करने दिलचस्पी को उजागर करती यह तस्वीर अमरपुर विकासखंड के प्राथमिक शाला खुर्री टोला की है जहां प्रधानमंत्री आवास में स्कूल का संचालन किया जा रहा है स्कूल भवन की हालत का तो आप अंदाजा लगा सकते हैं जो कभी भी जमींदोज हो सकता है जिसको देखते हुए ग्रामीणों ने अपना पीएम आवास स्कूल के लिए दे दिया ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो लेकिन जिनकी जिम्मेदारी बनती है वे अफसर सब कुछ जानते हुए भी मूकदर्शक बने तमाशा देख रहे हैं स्कूल में पदस्थ शिक्षिका पूनम यादव ने बताया की स्कूल भवन जर्जर होने के कारण प्रधानमंत्री आवास में स्कूल चलाना पड़ रहा है जिसकी जानकारी अधिकारियों को भी है लेकिन फिर भी सभी अधिकारी अनजान बने हुए हैं।
Dakhal News
13 August 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|