प्रधानमंत्री मोदी 12 अगस्त को सागर आएंगे

 

मोदी रविदास मंदिर के लिए भूमिपूजन करेंगे

 

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी के सागर दौरे को लेकर कहा की 12 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी संत रविदास जी के स्मारक का भूमि पूजन करेंगे। इसके साथ  ही वह वियना रिफायनरी के विस्तारीकरण के काम का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहा की अभी पूरे प्रदेश में संत रविदास  समरसता यात्राएं चल रही है। आपको ध्यान होगा संत रविदास जी की जयंती के अवसर पर सागर में ही आयोजित कार्यक्रम में हमने यह घोषणा की थी कि सागर जिले में बडतुमा में संत रविदास जी का लगभग 100 करोड़ रुपए की लागत का भव्य मंदिर बनेगा। अब इस मंदिर का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की मध्यप्रदेश में बीपीसीएल की रिफाइनरी 2011 से कार्यरत है। अब उसका विस्तारीकरण करके पेट्रोकेमिकल का निर्माण भी किया जाएगा। बीपीसीएल इस परियोजना पर लगभग 50 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी। बीपीसीएल ने जो सुविधाएं और  टैक्स में छूट मध्य प्रदेश सरकार से मांगी थी। वह हमने सारी दे दी है अब वियना रिफायनरी के विस्तारीकरण का समय आ गया है। इसलिए प्रधानमंत्री के शुभ हाथों से विस्तारीकरण के काम का भी शिलान्यास और भूमि पूजन होगा। 

 

Dakhal News 8 August 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.