Dakhal News
21 January 2025
मोदी रविदास मंदिर के लिए भूमिपूजन करेंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी के सागर दौरे को लेकर कहा की 12 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी संत रविदास जी के स्मारक का भूमि पूजन करेंगे। इसके साथ ही वह वियना रिफायनरी के विस्तारीकरण के काम का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहा की अभी पूरे प्रदेश में संत रविदास समरसता यात्राएं चल रही है। आपको ध्यान होगा संत रविदास जी की जयंती के अवसर पर सागर में ही आयोजित कार्यक्रम में हमने यह घोषणा की थी कि सागर जिले में बडतुमा में संत रविदास जी का लगभग 100 करोड़ रुपए की लागत का भव्य मंदिर बनेगा। अब इस मंदिर का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा की मध्यप्रदेश में बीपीसीएल की रिफाइनरी 2011 से कार्यरत है। अब उसका विस्तारीकरण करके पेट्रोकेमिकल का निर्माण भी किया जाएगा। बीपीसीएल इस परियोजना पर लगभग 50 हजार करोड़ रुपए खर्च करेगी। बीपीसीएल ने जो सुविधाएं और टैक्स में छूट मध्य प्रदेश सरकार से मांगी थी। वह हमने सारी दे दी है अब वियना रिफायनरी के विस्तारीकरण का समय आ गया है। इसलिए प्रधानमंत्री के शुभ हाथों से विस्तारीकरण के काम का भी शिलान्यास और भूमि पूजन होगा।
Dakhal News
8 August 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|