
Dakhal News

बोले- 'लव जिहाद की टीम में शामिल हो जाओ...'
बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseruddin Shah) अक्सर अपने बयानों को लेकर मुसीबतों में फंस जाते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौराननसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि पढ़े-लिखे लोगों में मुसलमानों से नफरत करना आजकल फैशन बन गया है। अब नसीरुद्दीन शाहके इस बयान पर एक्टर मुकेश खन्ना का रिएक्शन आया है। मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने इस बयान को लेकर नसीरुद्दीन शाह की जमकर क्लास लगाई। हाल ही में 'शक्तिमान' फेम ने अपने यूट्यूब चैनल से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक्टर ने कहा कि नसीरुद्दीन शाह जैसे बेहतरीन एक्टर आज कैसे एक कट्टर बन चुका है। एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, "एक बेहतरीन एक्टर इतनी घटिया और बचकानी बात कह सकता है ये मुझे नसीरुद्दीन शाह को देखकर पता चला। कहते हैं हिंदुस्तान में मुसलिम सुरक्षित नहीं! साक्षी , श्रद्धा, अंकिता कांड, कानपुर हनुमान मंदिर में तोड़ फोड़ के अलावा दिन दहाड़े एक दर्जी की गर्दन काटने की वीभत्स घटना के बाद भी आप कहने का दुस्सहास रखते हैं कि हमारे देश में मुस्लिम सुरक्षित नहीं हैं।अरे कोई सुरक्षित नहीं हैं तो वो 100 करोड़ हिन्दू ही हैं। आप कट्टर बन चुके हैं जो एक एक्टर को शोभा नहीं देता। ।ऐसा है तो शामिल हो जाइये लव जिहाद की टीम को प्रमोट करने वाली गैंग में। विचार आपको करना हैं वरना लोग आपकी फिल्में देखना बंद कर देंगे। भगवान आपको सद्बुद्धि दे!"बता दें कि नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा था, "पढ़े-लिखे लोगों में भी मुसलमानों से नफरत करना आजकल फैशन बन गया है। सत्ताधारी दल ने बहुत चतुराई से इसका इस्तेमाल किया है। हम सेक्युलर ये, लोकतंत्र वो की बात करते हैं, तो आप हर चीज में धर्म का परिचय क्यों दे रहे हैं?" इसके अलावा एक्टर ने 'द केरल स्टोरी' फिल्म को प्रोपेगैंडा फिल्म बताते हुए कहा था कि वह इस फिल्म को कभी भी नहीं देखेंगे। नसीरुद्दीन के इस बयान के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उनका काफी विरोध भी हुआ था।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |