Patrakar Priyanshi Chaturvedi
विदेशी मेहमानों के स्वागत में एयरपोर्ट पर हुआ छोलिया नृत्य
जी-20 की बैठक के लिए उत्तराखंड देव भूमि पर विदेशी मेहमान जोलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। उत्तराखंड की संस्कृति अनुसार तुलसी की माला पहनाकर वाद्य यंत्रों से बेडु पाको बारमासा गीत बजाकर कर छोलिया नृत्य कर 53 विदेशी मेहमानों का स्वागत किया गया।नरेंद्र नगर में होने वाले जी-20 सम्मेलन को लेकर 53 सदस्य दल आज जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा, जहां उनका उत्तराखंड की संस्कृति अनुसार लोक गीतों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। बता दें कि जी-20 सम्मेलन की मेजबानी इस बार भारत को मिली है, जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठकों के क्रम में 24-25 मई को उत्तराखंड के नरेंद्रनगर में दूसरी बैठक हो रही हैं। जिसके चलते महीनों से तैयारियां चल रही थी और अब 53 सदस्य दल जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा। विदेशी मेहमानों को कड़ी सुरक्षा के साथ सड़क मार्ग से नरेंद्र नगर ले जाया गया। इस बीच रानीपोखरी में स्वयं सहायता समूह, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व उत्तराखंड की सांस्कृतिक टीमों द्वारा विदेशी मेहमानों का फूल बरसा कर स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी झरना कामठान ने बताया कि विदेशी मेहमानों का स्वागत सरकारी अधिकारियों की देखरेख में उत्तराखंड की संस्कृति का भी पूरा ध्यान रखा कर किया गया। वही उत्तराखंड की लोक गायिका रेनू बाला ने बताया कि विदेशी मेहमान उत्तराखंड के कल्चर को नजदीकी से देख सकें। इसके लिए उनकी सांस्कृतिक टीम द्वारा स्वागत गान व नृत्य किया गया। ताकि देश विदेश में उत्तराखंड की पहचान को और भी मजबूती मिल सकेगी। स्वागत से विदेशी मेहमान अभिभूत दिखे। कुछ देर वह कलाकारों के बीच भी रहे।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |