भगवान सहस्त्र बाहु पर धीरेंद्र शास्त्री की विवादित टिप्पणी

बागेश्वर धाम  धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ लगे पोस्टर

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की गिरफ्तारी की मांग के पोस्टर भोपाल के की तमाम सड़कों पर नजर आये हैहयवंशी क्षत्रिय कलचुरि-कलार समाज ने शास्त्री  पर FIR की मांग की है पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भगवान सहस्त्रबाहु पर दिए बयान पर खेद भी जता चुके हैं, लेकिन इससे समाज संतुष्ट नहीं है मध्यप्रदेश कलचुरि सेना के अध्यक्ष कौशल राय ने कहा कि परशुराम जंयती के दिन भगवान सहस्रबाहु पर धीरेंद्र शास्त्री ने गलत टिप्पणी की हम सरकार से उन पर FIR दर्ज करने की मांग कर रहे हैं उन्होंने गलत टिप्पणी करने के दो दिन बाद फेसबुक पर खेद भी प्रकट किया हम उनके इस खेद से संतुष्ट नहीं हैं खेद में भी वे बता रहे थे कि उन्होंने ऐसा शास्त्रों में पढ़ा है अब  वे सार्वजनिक रूप से माफी मांगें कलचुरि सेना   ने कहा, इस मामले में हम गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिल चुके हैं हम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मिलेंगे हम इस पूरे मामले में सरकार के रवैये को ढुलमुल ही मानते हैं इस मसले पर शहर भर में शास्त्री के खिलाफ के खिलाफ खूब पोस्टर लगाए गए  हैं  और धरना-प्रदर्शन भी किया गया इस आंदोलन के संयोजक डॉ. एलएन मालवीय ने कहा, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अनर्गल टिप्पणी कर हैहयवंश के राजा भगवान सहस्रबाहु को कुकर्मी, बलात्कारी और साधुओं पर अत्याचार करने वाला बताया पुराणों में वर्णित वर्णन के अनुसार भगवान सहस्रबाहु हैहयवंशी क्षत्रिय समाज के देवता हैं भगवान विष्णु के सुदर्शन चक्र के अवतार हैं शास्त्री के मिथ्यापूर्ण बयान से भगवान सहस्रबाहु के 18 करोड़ हैहयवंशी क्षत्रिय कलचुरि समाज के अनुयाइयों की भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है अगर शास्त्री माफी नहीं मांगते हैं, तो हम देशभर में आंदोलन करेंगे 

Dakhal News 20 May 2023

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2024 Dakhal News.