Dakhal News
21 January 2025हरीश रावत ने कहा किसानों को नहीं मिल रहा दाम
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने किसानों के करोड़ो रुपये के गन्ना भुगतान के लिए 24 घंटे का प्रदर्शन किया | हरीश रावत ने कहा की किसी भी तरह से किसानों का गन्ना भुगतान किया जाए | नहीं तो आने वाले समय मे एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा | पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कुछ दिनों पहले यह ऐलान किया था की वह इकबालपुर शुगर मिल पर 24 घंटे का धरना प्रदर्शन किसानों के समर्थन में करेंगे | हरीश रावत ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ मिलकर इकबालपुर शुगरमिल पर धरना दिया। इस दौरान हरीश रावत ने कहा की किसानों का करोड़ों रुपये के गन्ने का भुगतान शुगर मिल से नहीं हुआ है | जिस वजह से किसानों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है | यदि यही स्थिति रही तो यह शुगरमिल कुछ ही दिन में बंद हो जाएगी | हरीश रावत ने कहा की हमने 24 घंटे का धरना प्रदर्शन कर यह चेतावनी दी है की जल्द से जल्द किसानों का भुगतान किया जाए | नहीं तो बड़ा आंदोलन होगा ।वही पूर्व मुख्यमंत्री ने खानपुर विधायक उमेश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह भाजपा के दलाल हैं और भाजपा की ही बी टीम है |
Dakhal News
10 May 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|