Dakhal News
21 January 2025समय पर नहीं आते अधिकारी और कर्मचारी
नगर परिषद डिंडोरी किआ अध्यक्ष सुनीता सारस ने समय पर कार्यालय पहुंचकर लेट लतीफ अधिकारी कर्मचारियों की पोल खोल दी और साफ़ कर दिया कि अब जो भी समय पर ऑफिस नहींआयेगा उसकी अपसेट लगेगी | परिषद् अध्यक्ष की इस कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है |नगर परिषद डिंडोरी के अधिकारी कर्मचारी बेलगाम हो चुके हैं | इसकी बानगी तब देखने को मिली जब समय सीमा के पहले नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस कार्यालय पहुँची | कार्यालय सुबह 10,30 बजे से आरम्भ होता है | लेकिन 11 बजे तक मात्र कुछ ही लोग परिषद् कार्यालय आये | यह देख नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस उपस्थिति रजिस्टर लेकर कुर्सी पर बैठ गई और समय पर न आने वालों की अनुउपस्थिति दर्ज की |अपनी कुर्सी से नदारद रहे लोगों में सीएमओ,उपयंत्री व कुछ विभागों के अधिकारी शामिल थे | नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी अपनी मनमानी पर उतारू है समय पर कार्यालय नही आते है जिसके चलते आम जन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | ऐसे बेलगाम अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ अपसेन्ट लगाकर वेतन की कटौती की जाएगी |स्थानीय निवासी शिरीन बेगम ने बताया कि वह कई दिनों से नगर परिषद कार्यालय के चक्कर काट रही है लेकिन कर्मियों के समय पर न आने के चलते काम हो नही पा रहा है |
Dakhal News
9 May 2023
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|