
Dakhal News

हर एक किलोमीटर पर मेडिकल कैम्प की सुविधा
विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का आगाज हो गया है | उत्तराखंड सरकार हर बार की तरह इस बार भी चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है.. वहीें इस बार तीर्थयात्रियों को यात्रा मार्ग पर पहले से बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी | जिसका जायज़ा स्वास्थ्य सचिव डा. आर. राजेश कुमार ने लिया | चार धाम यात्रा को लेकर प्रदेश सरकार ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए हर तरह की चाक चौबंद व्यवस्था की है | वहीं तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य की कमान खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने संभाली है | मंत्री के निर्देश पर यात्रियों की सुविधाओं का जायजा लेने पहुंचे स्वास्थ्य सचिव डा. आर. राजेश कुमार ने केदारनाथ धाम तक की पैदल यात्रा कर जगह-जगह स्वास्थ्य इकाइयों का निरीक्षण किया | वहीं इसके पहले उन्होने रुद्रप्रयाग पहुंचकर भी छौड़ी, चीरबासा, जंगलचट्टी व रामबाड़ा तक चिकित्सा इकाइयों का दौरा कर चुके हैं | और केंद्रों में व्यवस्थाओं को देखकर स्वास्थय कर्मियों को विशेष निर्देश दिए हैं |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |