
Dakhal News

सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला चीन हुआ पीछे
अब भारत दुनियां में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश बन गया है भारत ने जनसँख्या के मामले में चीन को भी पछाड़ दिया है भारत की जनसंख्या 142 करोड़ से ऊपर हो गई है वही चीन की इस वक्त जनसंख्या 141 करोड़ ही है जनसंख्या के मामलों में संयुक्त राष्ट संघ की रिपोर्ट को मानें तो भारत विश्व का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश बन चुका है भारत ने अब लम्बे समय से इस उपाधि को रखने वाले देश चीन को पछाड़ दिया है और नंबर एक पर आ गया है चीन की आबादी पिछले साल , छह दशक में पहली बार गिरी थी जिससे वह दूसरे नंबर पर आ गया है संयुक्त राष्ट की रिपोर्ट के अनुसार भारत की आबादी 142 करोड़ तक पहुंच गयी है जो विश्व की कुल जनसंख्या के 17.74% के बराबर है वही आपको बता दें यूनाइटेड स्टेटस ऑफ़ अमेरिका इस रेस में तीसरे स्थान पर है यूनाइटेड नेशंस पॉपुलेशन फंड की रिपोर्ट में सामने आया है कि भारत में अब चीन के मुकाबले करीब 30 लाख ज्यादा लोग हैं आंकड़ों के मुताबिक, भारत की जनसंख्या 142 करोड़ 86 लाख है वहीं चीन की जनसंख्या 142 करोड़ 57 लाख ही है UN 1950 से दुनिया में आबादी से जुड़ा डेटा जारी कर रहा है तब से ये पहला मौका है जब भारत ने जनसंख्या के मामले में चीन को पीछे छोड़ा है। पिछले साल जारी एक रिपोर्ट में सामने आया था कि पिछले 6 दशकों में पहली बार चीन की जनसंख्या में गिरावट दर्ज की गई है। चीन में बच्चे पैदा करने की दर भी कम हुई है, और वो इस साल माइनस में दर्ज की गई।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |