
Dakhal News

बन्दुक की नोक के दम पर बैंक लूटने की कोशिश
मैनेजर की सूझ-बुझ के चलते बैंक में लूट की बड़ी घटना होने से बच गई | चार नकाबपोश बदमाश बन्दुक की नोक के दम पर बैंक लूटने की कोशिश कर रहे थे | लेकिन मैनेजर ने सतर्कता दिखाते हुए | केबिन में लगे सायरन का स्विच दबा दिया | जिससे सायरन बजते ही चारों लुटेरे घबराकर भाग गए | पुलिस इस मामले की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है |मामला भोपाल के रिहायशी इलाके में स्थित फेड बैंक गोल्ड लोन ब्रांच का है | जहां सुबह-सुबह ही नकाबपोश चार बदमाशों ने बैंक को लूटने की कोशिश की पहले बदमाशों ने गोल्ड लोन के बारे में जानकारी के लिए बैंक में दाखिल हुए | बाद में मौका देखकर बैंक के कर्मचारियों पर पिस्टल तान दी | हालांकि तभी मैनेजर ने सतर्कता दिखाते हुए केबिन में लगे सायरन का स्विच दबा दिया जिससे सायरन बजते ही चारों लुटेरे घबराकर भाग गए | फिलहाल पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा |
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |