
Dakhal News

अपने पन के दुलार वाली
सिंगरौली के ग्रामीण इलाकों में जमकर होली खेली गई जात पात के सारे बंधन को तोड़ कर लोगों ने एक दूसरे को रंगों से सराबोर किया और उनके खुशहाल जीवन की कामना की सिंगरौली के बरगवां , पचौर सरई , चितरंगी , देवसर और माड़ा में दोपहर तक लोगों ने फगुआ की धूम मचाई लोगों ने जमकर होली खेलकर जातपात के बंधन तोड़ दिए लोगों ने दमदमी ठरकी जैसे वाद्य यंत्रों के साथ संगीत का आनंद लेते हुए इस त्यौहार को और भी खास बनाया।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2023 Dakhal News.
Created By:
![]() |