
Dakhal News

फिर पुलिस पहुंची वारदात के बाद
कटनी में 5 बदमाशों ने एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी आरोपी पहले युवक के घर घुसे फिर उसपर धड़ा धड़ चाकू से हमला कर दिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है हत्यारे पहले युवक की बहन को उठा ले गए थे वाकया कटनी के उड़िया मोहल्ला का है जहां पांच बदमाशों ने महेश वंशकार की हत्या कर दी मृतक के भाई ने बताया कि ये हत्यारे पहले उसकी बहन को उठा कर ले गए जब इनसे बात की गई तो इन्होने महेश की बहन और अपनी गाड़ी को महेश के घर छोड़ दिया उसी दिन महेश और हत्यारों के बीच झगड़ा हुआ जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई लेकिन शिकायत दर्ज करने के दूसरे दिन आरोपियों ने महेश के घर में घुस कर चाकू से उसकी हत्या कर दी मृतक के भाई ने आगे की पुलिस को इस मामले की सूचना देने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची वही कटनी सीएसपी विजय प्रताप सिंह ने कहा की इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हत्यारों की तलाश की जा रही है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2023 Dakhal News.
Created By:
![]() |