
Dakhal News

मंदिरों में ब्रह्मा,विष्णु और सूर्य की प्रतिमा
भोपाल में पुरातत्व विभाग के सर्वेक्षण में 4 मंदिर मिले हैं यह मंदिर 12वीं और 13 वीं शताब्दी के माने जा रहें है इनमें से 3 मंदिर रातापानी सेंचुरी में मिले हैं जिसमें भगवान शिव,ब्रह्मा,विष्णु और महेश की प्रतिमाएं हैं वहीं एक मंदिर ग्यारसपुर में मिला है जिसमें भगवान सूर्य की प्रतिमा है।भोपाल का इतिहास बहुत पुराना माना जाता है यहाँ कई राजा महाराजा और शासक हुये है जिन्होंने मंदिरों,मस्जिदों और इमारतों का निर्माण कराया है जो आज भी भोपाल के इतिहास में वर्णित है अब भोपाल के इतिहास में चार मंदिर और जुड़ गए हैं इन चारों मंदिरों में से 3 तीन मंदिर रातापानी सेंचुरी के जंगलों में मिले हैं और बाकी एक मंदिर ग्यारसपुर में मिला है ये चारों मंदिर 12वीं और 13 वीं शताब्दी के हैं रातापानी सेंचुरी में मिले 3 मंदिरों के अवशेष परमारकालीन है पहले मंदिर में भगवान शिव की प्रतिमा है और दूसरे मंदिर ब्रह्मा, विष्णु व महेश की प्रतिमाएं हैं व तीसरे मंदिर में भगवान गणेश की प्रतिमा की है वहीं ग्यारसपुर के मंदिर में सूर्य मंदिर की प्रतिमा है।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2023 Dakhal News.
Created By:
![]() |