
Dakhal News

रंग रोगन व चित्रकारी ने बनाया सुन्दर
उज्जैन में गलियों की साफ़ सफाई करके उनका रंगरोगन किया जा रहा है जिन गलियों में पहले गंदगी रहती थी उन गलियों की नगर निगम द्वारा आवश्यक मरम्मत करवाई जा रही हैं साथ ही गलियों की दीवारों पर रंगाई-पुताई करा कर उनको सुन्दर बनाया जा रहा है स्वच्छता सर्वेक्षण में मध्य प्रदेश के कई शहरों को चुना गया था मगर उज्जैन का नंबर नहीं आया था अब उज्जैन नगर निगम द्वारा शहर को साफ, स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं ऐसी गलियां जहां रहवासियों द्वारा कचरा फेंका जाता था अब उनकी साफ सफाई कराई जा रही है कुछ गलियां खुले में पेशाब करने वालों की वजह से गंदी रहती थीं ऐसी गलियों में नगर निगम द्वारा आवश्यक मरम्मत कार्य करवाते हुए रंगाई पुताई कर सुन्दर चित्रकारी की जा रही है इन गलियों की साफ सफाई होने से क्षेत्र के रहवासियों को गंदगी और दुर्गंध से छुटकारा मिला है वहीं अब इन क्षेत्रों में रहने वाले लोग गलियों को साफ एवं स्वच्छ रखने की बात भी कहते नजर आ रहे हैं नगर निगम का प्रयास है की स्वच्छता सर्वेक्षण में उज्जैन देश में नंबर 1 आए।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |