Patrakar Priyanshi Chaturvedi
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाली है। इस फिल्म को निर्माता-निर्देशक 25 जनवरी के दिन रिलीज करने वाले हैं। फिल्म के बिजनेस पर ट्रेड एक्सपर्ट्स की भी कड़ी निगाहें हैं। उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़ने वाली है। इतना ही नहीं, इसकी सीधी टक्कर अब दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत से मानी जा रही है। देखना दिलचस्प होगा कि सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुई टॉप ग्रोसर मूवीज की इन लिस्ट में कहां जगह बनाती है।साल 2012 के दिन रिलीज हुई ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म अग्निपथ भी सुपरहिट हुई थी। इस फिल्म ने गणतंत्र दिवस के दिन रिलीज होकर पहले दिन 23 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की थी।सुपरस्टार रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर स्टारर निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म भी 25 जनवरी 2017 के दिन सिल्वर स्क्रीन पहुंची थी। इस फिल्म ने थियेटर से पहले दिन 32 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस रकम में 24 जनवरी को रखे गए फिल्म के पेड कलेक्शन (24 करोड़) के भी आंकड़े शामिल थे। शाहरुख खान और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की फिल्म रईस ने बॉक्स ऑफिस से बंपर कमाई की थी। इस फिल्म ने पहले दिन थियेटर से पहले दिन 20.42 करोड़ रुपये कमाए थे।शाहरुख खान और जॉन अब्राहम की ये फिल्म पहले दिन कितने करोड़ रुपये कमाएगी? इस पर हर किसी की नजर है। क्या ये फिल्म दीपिका पादुकोण की पद्मावत को इस लिस्ट में पीछे छोड़ पाएगी।
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2026 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |