
Dakhal News

खेतों और वाहनों पर बिछी बर्फ की चादर
प्रदेश में ठण्ड लगातार बढ़ती जा रही है वहीं लगातार गिरते पारे के चलते डिंडोरी में शिमला जैसे हालत देखने को मिले जहां सुबह लोगों को वाहनों और खेतों पर बर्फ की चादर देखने को मिली प्रदेश में कड़ाके की ठण्ड के कारण लोगों की दिनचर्या में काफी बदलाव आये हैं गिरते पारे के चलते लोग घरों से निकलना पसंद नहीं कर रहे ऐसे में डिंडोरी अमरकंटक मार्ग के ग्राम गाड़ासरई से एक वीडियो सामने आया है जिसमे खेतों में और वाहनों पर बर्फ की चादर दिखाई दे रही है वहीं घरों के बाहर बर्फ की सफ़ेद चादर देख लोग काफी हैरान हुई और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिए।
Dakhal News
All Rights Reserved © 2023 Dakhal News.
Created By:
![]() |