
Dakhal News

महिला ने SDOP को चूड़ी उतारकर कर दी, SDOP ने चूड़ियां टीआई को पहनाने को कहा
श्योपुर के विजयपुर कस्बे में चोरी की बढ़ती वारदातों से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है चोरी की वारदात से परेशान महिलाएं व्यापारियों के साथ एसडीओपी को ज्ञापन देने पहुंची जहां महिलाओं की SDOP के साथ जमकर नोंक झोक हो गई इस दौरान बीजेपी की महिला नेत्री तारा देवी ने एसडीओपी की टेबल पर चूड़ियां रख दी और पुलिस प्रशासन पर चोरी रोकने में नाकाम होने के आरोप लगाए
चोरी की बढ़ रही वारदात से नाराज विजयपुर कस्बे के लोग सड़क पर उतर गए वे थाना प्रभारी सोनपाल सिंह तोमर की कार्रवाई से खफा थे उनका कहना था कि पिछले एक माह से कस्बे में अज्ञात चोर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं पुलिस चैन की नींद सो रही है ऊपर से थाना प्रभारी ने 4 दिन पूर्व एक ही रात में अंबेडकर कॉलोनी में 5 घरों से हुई लाखों रुपयों की चोरी की वारदात में सिर्फ एक ही मामले में केस दर्ज किया है ऐसे में विजयपुर एसडीओपी दफ्तर पर चोरियों पर लगाम लगाने और टीआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लोग ज्ञापन देने पहुंचे थे तभी बीजेपी महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष तारा देवी और एसडीओपी के बीच नोकझोंक हो गई इस दौरान तारा देवी ने यह कहते हुए अपने हाथों से चूड़ी निकालकर एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा की टेबल पर रख दी कि कार्रवाई करो नहीं तो चूड़ियां पहन लो इसके बाद एसडीओपी ने भी कह दिया कि ये चूड़ियां आप थाना प्रभारी को पहनाए मुझे आवेदन दें मैं जांच करूंगा
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |