MP में फिर कोरोना के डराने वाले आंकड़े

पिछले 10 दिनों में मिले 920 नए मरीज़  

मध्यप्रदेश में फिर कोरोना के डराने वाले मामले सामने आ रहे  है बीते 5 दिनों से प्रदेश में रोजाना 100 से ज्यादा संक्रमित मिल रहे है बीते 24 घंटों में मध्यप्रदेश में कोरोना के कुल 108 नए मरीज  सामने  आये है मध्यप्रदेश में फिलहाल चुनावी दौर चल रहा है इसके साथ ही कोरोना के बढ़ते मामले काफी डरने वाले है एमपी में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 108 नए केस मिले है जिनमे से 33 भोपाल से और 56 इंदौर से हैं  सामने आये है MP में एक्टिव मरीजो की संख्या  728 पर पहुंच चुकी है और संक्रमण दर बढ़कर 1.6  पर पहुंच  गईं  है इंदौर  में कोरोना संक्रमण एक बार फिर सिर उठाने लगा है  चार महीने बाद शहर में कोरोना के उपचाररत मरीजों की संख्या 300 पार हुई है  इसके पहले अंतिम बार 26 फरवरी 2022 को शहर में उपचाररत मरीजों की संख्या 300 से ऊपर थी उस दिन इंदौर में 338 कोरोना संक्रमित उपचाररत थे  इसके बाद कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा, लेकिन 4 जुलाई 2022 को पहली बार उपचाररत मरीजों का आंकड़ा 300 पार हुआ   

 

 

Dakhal News 5 July 2022

Comments

Be First To Comment....

Video
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.