Dakhal News
रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन स्टारर फिक्शनल फिल्म ब्रह्मास्त्र का नाम आज कल हर जुबान पर है फैन एक्ससिटेड है और और हल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ ,और देख कर ये तो पता चला गया है के में हाई क्वालिटी का VFX इस्तेमाल किया गया है ब्रह्मास्त्र एक हाई बजट में बनी फिक्शनल फिल्म है,फिल्म को 500 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है लेकिन कुछ लोगों का कहना है की फिल्म ब्रह्मास्त्र हु-बहु मार्वल और डीसी की सुपरहीरो फिक्शनल फिल्मों की कॉपी होने वाली है। ट्रेलर में दिखाए कई सीन पूरी तरह हॉलीवुड की फिल्मो जैसे है और पोस्टर्स भी दूसरी फिल्मों से मिलते जुलते और लोगों ने कहा 'ब्रह्मास्त्र' के ट्रेलर में नजर आए कई सीन 'एक्वामैन' और 'थॉर' से चुराए हुए लगे, फिल्म ब्रह्मास्त्र सितंबर 9 को रिलीज़ होने वाली फंस एक्ससिटेड है
Dakhal News
|
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
Medha Innovation & Development |