
Dakhal News

मशहूर अभिनेता गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के भींच चल रहे विवादों की खबर तोह सभी को है, लेकिन बात अभी चर्चा में है की कृष्णा और मामा गोविंदा के भींच सुलह हो चुकी है | लगातार कही समय से कृष्णा अपने मां को मानाने की कोसिस में लगे हुए थे और कही बर उनने अपने मां से माफ़ी मांगी थी तोह आखिर कर मामा ने भांजे को माफ़ क्र दिया है । कृष्णा और गोविंदा की लड़ाई ने कई मोड़ लिए कई मौकों पर दोनों ही परिवार एक दूसरे के खिलाफ बयान देते नजर आए थे,कई बार जब गोविंदा द कपिल शर्मा शो में मेहमान बनकर गए तो कृष्णा ने शो में परफॉर्म नहीं किया। इस हरकत ने इनकी लड़ाई में आग में घी की तरह काम किया। लेकिन अब ये झगड़ा खत्म हो चुका है। दरअसल, सालों पहले कृष्णा की वाइफ कश्मीरा शाह ने नाम न लेते हुए गोविंदा को पैसे लेकर शादियों में नाचने वाला कहा था इस बात से नाराज होकर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने कश्मीरा को खूब खरी खोटी सुनाई थी।गोविंदा और कृष्णा की तरह ही कही सेलिब्रिटीज की लड़ाई काफी सालो तक चर्चा में बानी रही और सालो बढ़ वो दोस्ती का हाथ थम कर आगे बढ़ गए जैसे राखी सावंत- मीका सिंह सलमान खान- शाहरुख खान रवीना टंडन- करिश्मा कपूर लता मंगेशकर- मोहम्मद रफी कटरीना कैफ- दीपिका पादुकोण फराह खान- शाहरुख खान और कही सेलेब आपकी दुश्मनी को भूल कर दोस्ती का हाथ थम कर आगे बढ़ गए
Dakhal News
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By:
![]() |