Dakhal News
21 January 202557 हजार रुपये प्रतिमाह तक मिलेगा वेतन
भारतीय सेना में अब अगर कोई सेवा की भावना से कम समय के लिए भर्ती होना चाहता है, तो उसके लिए रास्ते खुल गए हैं। मोदी सरकार ने रक्षा बलों के लिए अग्निपथ भर्ती योजना की घोषणा कर दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निपथ स्कीम की घोषणा करते हुए बताया कि अब युवक सेना में सिर्फ 4 साल के लिए भी भर्ती हो सकता है। इस योजना के जरिए युवाओं को देश की सेवा करने का एक मौका मिलेगा। आइए आपको बताते हैं इस योजना की प्रमुख बातें. अग्निपथ भर्ती योजना के तहत सैनिकों को सिर्फ चार साल के लिए भर्ती किया जाएगा। इसके लिए युवक की उम्र 17.5 से 21 साल तक होनी चाहिए। इस तरह सेनाओं में छोटी अवधि के लिए सैनिकों की भर्ती का मार्ग प्रशस्त होगा। इस योजना के तहत थल सेना, वायु सेना और नौसेना में युवकों की भर्ती की जाएगी। इस योजना से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। सरकार की इस योजना का लक्ष्य रक्षा बलों का खर्च और उम्र घटाने के सरकार के प्रयासों को धरातल पर उतारना है। चार साल के बाद 80 प्रतिशत सैनिकों को कार्यमुक्त कर दिया जाएगा और आगे रोजगार के अवसर मुहैया कराने में सेना उनकी मदद करेगी। 20 प्रतिशत युवकों को सेना में बने रहने का मौका मिल सकता है। अग्निपथ भर्ती योजना के तहत युवकों को पहले 10 हफ्ते से 6 महीने तक के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद उन्हें देश के अलग-अलग हिस्सों में तैनात किया जाएगा। उन्हें अग्निवीर संज्ञा दी जाएगी। अगर कोई अग्निवीर देश की सेवा करते हुए बलिदान दे देता है, तो उसके परिजनों को सेवा निधि समेत एक करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी। इसके अलावा बाकी बची नौकरी का भी वेतन परिवारजनों को दी जाएगी। राजनाथ सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को पहले साल 4.76 लाख का सालाना पैकेज मिलेगा। ये पैकेज चौथी साल तक बढ़कर ये 6.92 लाख तक पहुंच जाएगा यानि 57 हजार रुपये से ऊपर। चार साल की नौकरी के बाद युवाओं को 11.7 लाख रुपए की सेवा निधि दी जाएगी। इस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। देश की सेवा कर चुके ऐसे प्रशिक्षित और अनुशासित युवाओं के लिए नौकरियां आरक्षित करने में विभिन्न कारपोरेशन को भी रुचि होगी। सशस्त्र बलों का शुरुआती अनुमान है कि अगर योजना के तहत अच्छी खासी संख्या में सैनिकों की भर्ती हुई तो वेतन, भत्तों और पेंशन के मद में हजारों करोड़ रुपये की बचत होगी। रिक्तियां होने की स्थिति में योजना के तहत भर्ती सर्वश्रेष्ठ युवाओं को सेना में बने रहने का अवसर भी मिल सकता है। सैन्य मामलों के विभाग ने योजना बनाने से पहले आठ देशों के इसी तरह के मॉडल का अध्ययन किया था।
Dakhal News
15 June 2022
All Rights Reserved © 2025 Dakhal News.
Created By: Medha Innovation & Development
|